केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अग्रवाल महासभा अलवर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को  शपथ दिलाई

WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अग्रवाल महासभा अलवर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को  शपथ दिलाई


केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अग्रवाल महासभा अलवर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को  शपथ दिलाई


अलवर, 04 अगस्त (हि.स.)। अम्बेडकर नगर स्थित अलवर जिला अग्रवाल महासभा के भवन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष हुकुम चन्द गर्ग एवं अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामना देते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से कार्यकारिणी द्वारा शपथ ली गई है उसी उद्देश्य को पूरी लगन व निष्ठा से निभाकर समाज को आगे बढाने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज शिक्षित एवं प्रभुता सम्पन्न समाज होने के साथ सामाजिक कार्यों से जुडा होने के साथ मानवता के कल्याण भामाशाह की भूमिका निभाकर जीव सेवा की भावना से काम रहा है। साथ ही व्यापार, वाणिज्य में शीर्ष स्थान रखते हुए अन्य समाजों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत रहा है तथा अग्रेसन महाराज द्वारा बताए गए मानवता कल्याण के मार्ग का अनुशीलन करने से सच्चे अर्थों में सामाजिक सद्भाव कायम हो सकेगा।

इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष के.के अग्रवाल, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, पूर्व सभापति अजय अग्रवाल व महेश चन्द गुप्ता, सुभाष चन्द गोयल, अमित गोयल, अनिल अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, हीरालाल मित्तल, अशोक गुप्ता, सुरेश गोयल सहित प्रबुद्घ व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story