आगमन में पूर्व छात्रों की पत्रिका इनटच-9 का विमोचन

आगमन में पूर्व छात्रों की पत्रिका इनटच-9 का विमोचन
WhatsApp Channel Join Now
आगमन में पूर्व छात्रों की पत्रिका इनटच-9 का विमोचन


जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर ने आगमन'-13वीं वार्षिक पूर्व छात्र बैठक का आयोजन किया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने पूर्व छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व छात्र संस्थान के एंबेसडर व रीढ़ हैं। सम्मेलन में अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, इंदौर, रांची, पटना, पुणे, लखनऊ, चंडीगढ़, आगरा, भोपाल, कानपुर, दिल्ली एनसीआर व राजस्थान सहित देशभर से 350 से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया।

जयपुरिया जयपुर एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल खंडेलवाल और अन्य सदस्यों ने पूर्व छात्रों को उनके सफल करियर पथ के लिए बधाई दी। छात्रों को सफलता की सीढ़ी के शीर्ष पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत के मार्ग पर चलने के लिए भी प्रेरित किया। इसके बाद पूर्व छात्र पत्रिका इनटच' के पार्ट-9 का विमोचन भी हुआ। बैठक के दौरान बैच 2022-24 के दो छात्रों- धीप्रदा गुप्ता और कनिश्का कोठारी को भी मेधावी छात्रवृत्ति के रूप में प्रत्येक को 25000 रुपये देकर सम्मानित किया गया। एसआईपी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता के पांच छात्रों-अक्षिता गुप्ता, श्रुति बंसल, कृति अग्रवाल, राघवेंद्र सिंह राठौड़ और ईशान प्रताप श्रीवास्तव को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रों ने नृत्य और गायन प्रस्तुतियाँ भी दी। अंत में पूर्व छात्र संबंध समिति के संकाय अध्यक्ष डॉ. लोकेश विजयवर्गी ने पूर्व छात्र बैठक को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story