अलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव (एआईएसी) सीजन-2 का जयपुर में भव्य आगाज
जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। सदियों पुराने वैदिक विज्ञानों को आधुनिक युग की चेतना से जोड़ते हुए रविवार को जयपुर में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ा। जब अलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव (एआईएसी) सीजन-2 का आगाज़ हुआ। ऑलमाइटी इंटरनेशनल द्वारा इंटरनेशनल वास्तु अकादमी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वासुदेव देवानी ने अपनी की उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। इस राष्ट्रीय स्तर के कॉन्क्लेव में देशभर से प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, वास्तु विशेषज्ञ, आध्यात्मिक गुरु, ओकल्ट साइंस एक्सपर्ट्स प्रोफेशनल्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ डॉ. रोशनी टाक, स्वामी अमित देव, अनूपम जॉली, पं. अशोक दीक्षित, डॉ. एके दुबे, पद्मेश कानपुर, अजय भाम्बी, स्वामी पद्मनाभ महाराज, पं. ज्योति शर्मा, डॉ. विनोद शर्मा, पं. सतीश शर्मा और डॉ. मेघा शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम स्वागत भाषण देते हुए आयोजन के उद्देश्य पर एआईएसी की संस्थापक डॉ. मेघा शर्मा और पेट्रोन पं. सतीश शर्मा ने प्रकाश डाला। महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी पद्मनाभ देवाचार्य महाराज के आध्यात्मिक संबोधन ने उपस्थित जनसमूह को आत्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत किया। मेडिटेशन मंत्र सत्र में निर्मला सेवानी ने वातावरण को ऊर्जावान कर दिया। महिला ज्योतिष ऑरा सत्र का संचालन करते हुए आरजे देवांगना ने आज की महिला के बारे में डॉ. मेघा शर्मा, पं. ज्योति शर्मा, डॉ. रोशनी टाक और पूजा शर्मा से बात की जिसमे ये निष्कर्ष निकला कि आज की नारी अक्सर ज्योतिषाचार्यों से परिवार के बारे में पूछती है पर अपने बारे में पूछना भूल जाती है। जबकि जरूरी यह है कि उसे अपने ग्रह-नक्षत्रों और जीवन से जुड़ी सही जानकारी मिलनी चाहिए क्योंकि जब महिला स्वयं संतुलित और मजबूत होगी, तभी परिवार भी सुखी और स्थिर रहेगा।
“फ्यूचर ऑफ इंडिया” विषय पर विचार प्रस्तुत किए गए “वास्तु – एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण” विषय पर प्रस्तुत सत्र भी खास आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में हेवा हैवन रिसोर्ट के रविंद्र फैशन शो, जेमस्टोन एवं ज़ोडिएक साइन ज्वेलरी शोकेस और परफ्यूम लॉन्च ने आयोजन में ग्लैमर और क्रिएटिविटी का रंग भर दिया। पहले दिन का समापन सम्मान समारोह, म्यूजिकल नाइट और नेटवर्किंग सेशंस के साथ हुआ, जिसने एआईएसी सीजन-2 की मजबूत और प्रभावशाली शुरुआत को और यादगार बना दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

