सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को एलन में मिलेगी नीट की निःशुल्क कोचिंग

WhatsApp Channel Join Now
सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को एलन में मिलेगी नीट की निःशुल्क कोचिंग


सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को एलन में मिलेगी नीट की निःशुल्क कोचिंग


कोटा, 23 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों के लिये खुशखबर। एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास एवं एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ किये गये ‘एलन शिक्षा संबल अभियान’ के तीसरे सत्र में नीट की निःशुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई।

एलन परिवार के पितृ पुरुष स्व.लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने संकल्प कैम्पस में पोस्टर विमोचन के साथ इसकी शुरुआत की। सभी इच्छुक विद्यार्थी https://lnmpnyas-org/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि इस योजना के तहत उत्तर भारत के हिन्दी भाषी प्रदेशों के सरकारी स्कूलों के चयनित 126 विद्यार्थियों को नीट-यूजी परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग के साथ ही उनकीे आवास व भोजन व्यवस्था भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। इसमें 81 छात्राएं एवं 45 छात्र शामिल हैं। योजना के तहत एलन द्वारा कोटा में नीट-यूजी की एक साल के लिए निशुल्क क्लासरूम कोचिंग में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जा रही है। साथ ही, एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से इन विद्यार्थियों के निशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी।

शिक्षा संबल योजना के तहत मध्य भारत के राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड राज्यों के हिन्दी माध्यम के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन की वरीयता के आधार पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी की तैयारी के लिए चुना जाता है। विद्यार्थियों को एलन कोटा के बारां रोड नया नोहरा स्थित सुपथ कैम्पस में निशुल्क कोचिंग दी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द

Share this story