संस्कृत भारती की अखिल भारतीय संगोष्ठी शुक्रवार से
जोधपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। संस्कृत भारती जोधपुर प्रान्त द्वारा 27 से 30 अक्टूबर तक अखिल भारतीय संगोष्ठी का आयोजन एम्स के समीप रामसुख नगर स्थित सुदर्शन सेवा संस्थान भवन होगा।
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख शिरीष कुमार ने बताया कि संस्कृत भाषा भारत की एकता और अखण्डता की भावना को पुष्ट करती है। डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान सभा में कहा था कि संस्कृत भाषा भारत की राजभाषा बने। इसलिए हम डॉ अम्बेडकर के स्वप्न को साकार करने के लिए इस वर्ष भारत के सभी जिलों में संस्कृत प्रेमियों के लिए जिला सम्मेलन आयोजित करेंगे जिसकी चर्चा इस अखिल भारतीय संगोष्ठी में की जाएगी।
राजस्थान राज्य संयोजक डॉ. तगसिंह राजपुरोहित तथा प्रान्त अध्यक्ष तुलसीदास शर्मा ने बताया कि इस संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र 28 अक्टूबर को सुबह 8.45 बजे आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि उत्कर्ष संस्थान के निदेशक निर्मल गहलोत होंगे तथा अध्यक्षता कनाना मठ के परशुराम गिरि महाराज करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।