अखिल भारतीय संत सम्मेलन: किशन भारती महाराज को पीर की पदवी से सम्मानित किया

अखिल भारतीय संत सम्मेलन: किशन भारती महाराज को पीर की पदवी से सम्मानित किया
WhatsApp Channel Join Now
अखिल भारतीय संत सम्मेलन: किशन भारती महाराज को पीर की पदवी से सम्मानित किया


बालोतरा, 13 मई (हि.स.)। जिले के खरंटिया मठ में जूना अखाड़े के अखिल भारतीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। मठ के महंत तथा जोगेंद्र पीर की परंपरा के पीर किशन भारती महाराज को पीर की पदवी से सम्मानित किया गया। उनका अभिषेक व पूजन भी किया गया। देश भर से आए साधु-संतों ने पीर किशन भारती को सिंहासन, छत्र व छड़ी देकर पीर की पदवी से सम्मानित किया गया।

दरअसल, खरंटिया मठ में चार दिवसीय संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन ऊर्ध्वाम्नाय श्रीकाशी सुमेरु पीठाधीश्वर अनन्त विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, जूना अखाड़ा के वर्तमान अंतरराष्ट्रीय सभापति अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि महाराज व श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष महंत नारायण गिरि महाराज ने पीर किशन भारती महाराज को सिंहासन, छत्र व छडी देकर पीर की पदवी से सम्मानित किया। राजा-महाराजाओं के समय से पीर की पदवी देने की परंपरा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story