फाइनल में भिडेंगी पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर और श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं
झुंझुनूं, 7 अप्रैल (हि.स.)। श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरुष वर्ग) चैंपियनशिप में देश की सर्वश्रेष्ठ 16 टीमों में हुए लीग व नाॅकआउट मुकाबलों के बाद सोमवार को मेजबान श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रविवार को पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला डाॅ विनोद कुमार दुर्गादत्त टिबडेवाला खेल संकुल में खेला गया। शेखावटी यूनिवर्सिटी के कप्तान शुभम (39 रन) और मनीष (34) की सांझेदारी की बदौलत टीम को पचास के पार पहुंचाया। नियमित अंतराल पर गिरते विकेट के बीच रोहित ने 27, ध्रुव ने 14 और अंकुश की 13 रन की पारी से शेखावटी यूनिवर्सिटी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाने में कामयाब रही। इस लक्ष्य का पीछा कर रही पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के सलामी बल्लेबाज त्रिपुरेश ने 23 गेंद पर 47 रन और बिजेन्द्र के 10 रन की बदौलत पाॅवरप्ले के 6 ओवर में ही टीम का स्कोर 61 रन पर पहुंचा दिया। इसके बाद स्पिनर धर्मेंद्र ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट चटकाते हुए टीम को मैच में लाने की कोशिश की। पहले 10 ओवर में 83 रन बना चुकी पूर्वांचल यूनिवर्सिटी इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। मध्यक्रम में अभिषेक के 29 रन और विजय के 24 रन की बदौलत पूर्वांचल यूनिवर्सिटी ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और सेमीफाइनल मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। खेल बोर्ड सचिव व चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डाॅ अरूण कुमार ने बताया कि सोमवार को मेजबान श्रीजेजेटी युनिवर्सिटी और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।