ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियन बनी श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी
झुंझुनूं, 8 अप्रैल (हि.स.)। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरुष वर्ग) चैंपियनशिप 2023-24 श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर को रोमांचक फाइनल मुकाबले में सात रन से हराकर ट्राफी जीत ली। इसके साथ ही मेजबान श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं इस चैंपियनशिप को जीतने वाली राजस्थान की पहली यूनिवर्सिटी भी बनी। विजेताओं को ट्राफी यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला के मार्गदर्शन में प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल द्वारा सौंपी गई।
डाॅ विनोद कुमार दुर्गादत्त टिबडेवाला खेल संकुल में 30 मार्च से प्रारम्भ हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मेजबान श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी और पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी के सलामी बल्लेबाज जतिन कादयान ने 37 गेंद पर 38 रन और अमित दलाल ने 20 गेंद पर 25 रन बनाते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मेजबान टीम का पहला विकेट 60 रन पर गिरा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान लक्ष्य दलाल ने 6 छक्कों की मदद से 19 गेंद पर शानदार 50 रन बनाए और सोनू छिक्कारा के 14 रन के सहयोग से 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए। पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर की तरफ से शुभ, विजय यादव, सुधांशु व ऋषि ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के सलामी बल्लेबाज सुधांशु ने 24 गेंद पर 1 छक्के व 8 चौकों की मदद से 48 रन और प्रियांशु ने 42 गेंद पर 23 रन की पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया। लेकिन प्रियांशु के आउट होने के बाद विजय यादव और शुभ ने टीम को मुकाबले में बनाए रखा। अंतिम ओवरों में मेजबान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के स्पिनर गेंदबाजों द्वारा शिकंजा कसने से अंतिम ओवर तक खिंचे मुकाबले में 15 ओवर खेलते हुए पूर्वांचल यूनिवर्सिटी 133 रन ही बना सकी और फाइनल मुकाबला 7 रन से हार गई। चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रही श्रीजेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं, दूसरे स्थान पर रही वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर व संयुक्त तौर पर तीसरे स्थान पर रही संबलपुर यूनिवर्सिटी संबलपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर को यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। मेजबान श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी की चैंपियन टीम के लिए यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने दो लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अजीत कुमार, निदेशक सम्पदा इंजीनियर बालकृष्ण टिबड़ेवाला, परामर्श समिति सदस्या डॉ मधु गुप्ता, खेल बोर्ड सचिव डॉ अरुण कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, शारीरिक शिक्षा विभाग प्राचार्य पर चैंपियन टीम के प्रशिक्षक डॉ मनोज गोयल एवं विभिन्न टीमों के प्रबंधक, प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।