अखिल भारतीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन 21 से
जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। देश भर के ग्रामीण कारीगरों, बुनकरों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य उद्यमियों को उनके उत्पादों के प्रभावी विपणन और शहरी ग्राहकों की मांग से रुबरु कराने के लिए नाबार्ड राजस्थान द्वारा जवाहर कला केंद्र में 21 से 26 दिसंबर 2023 तक एक अखिल भारतीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है।
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ राजीव सिवाच ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कश्मीर से लेकर केरल तक और गुजरात से लेकर मणिपुर तक, देशभर से लगभग 150 ग्रामीण कारीगर भाग लेंगे। मेले में इन राज्यों के विशिष्ट उत्पादों जैसे कि कपड़ा, हस्तशिल्प, खाने के उत्पाद, जीवनशैली उत्पाद, इत्यादि की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी। ग्राहकों को देश के अनेकों राज्यों की संस्कृति की एक झलक देखने को मिलेगी। इसके साथ प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। मेले का विशिष्ट आकर्षण कई राज्यों के जीआई प्रामाणिक उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।