सभी विभाग लक्ष्य निर्धारित कर,करें अधिकाधिक पौधारोपण : मदन दिलावर
जाेधपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी के ज़िला स्तरीय अधिकारियो की बजट घोषणा संबंधित समीक्षा बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने सभी अधिकारियों से कुशल प्रबंधन से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन समय पर प्रारंभ और पूर्ण करें। साथ ही सभी कार्यों को बेहतर गुणवत्ता से पूर्ण करें। दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है। बजट घोषणा सहित जन कल्याण के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियो को लक्ष्य निर्धारित करके ज़्यादा से ज़्यादा पौधारोपण करने के निर्देश दिये। दिलावर ने सभी स्तर के अधिकारियो से अधिक से अधिक रात्रि चौपाल करने के निर्देश दिये। उन्होंने रीको एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल का समुचित प्रबंधन कर औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग में आवश्यकतानुसार हैण्डपम्पों एव नलकूपों के प्रस्ताव बनाने, जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नहर चौराहा से एम्स जाने वाली रोड पर फ़्लाइओवर बनाया जाना, स्थानीय निकाय विभाग द्वारा कुडी भगतासनी को नगर पालिका के गठन, राजस्व विभाग को विवेक विहार में उपखण्ड कार्यालय के निर्माण कार्य एवं नाथड़ाऊ में नवीन तहसील के निर्माण, ग्रामीण पुलिस को सामराऊ (ओसिया) की पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने, वन विभाग द्वारा “वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पीशीज”, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान मॉडल सीएचसी की स्थापना एवं मोचरी निर्माण, मेडिकल कॉलेज जोधपुर में सुपर स्पेशलिटी टर्शरी केयर चिकित्सा सुविधा, जोधपुर में स्पाइनल इंजरी सेंटर की स्थापना, फींच, पाल (लूणी), मांडियाई खुर्द (औसिंया) में 132 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य, कांकाणी/रोहट-पाली में पैनल मैन्यूफ़ैक्चरिंग सोलर पार्क, राजस्थान “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पॉलिसी-2024” सहित सभी बजट घोषणाओं की विस्तार से चर्चा की और संबंधित विभाग के अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री दिलावर ने महात्मा गांधी अस्पताल ऑर्थोपैडिक विभाग के ऑपरेशन थिएटर एवं बजट घोषणा में स्पाइन इंजरी सेंटर के चिन्हित स्थल, विवेक विहार में उपखंड कार्यालय के लिए आवंटित भूमि एवं नहर चौराहा आरओबी स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर कार्य आरंभ करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में विधायक सूरसागर देवेन्द्र जोशी, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव जोधपुर दिनेश कुमार, प्रभारी सचिव फलोदी करण सिंह, जिला कलक्टर जोधपुर गौरव अग्रवाल, जिला कलक्टर फलोदी हरजी लाल अटल, पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव, पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम दक्षिण आयुक्त डॉ टी शुभमंगला, नगर निगम उत्तर आयुक्त अतुल प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय रतन लाल योगी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर