जोधपुर की अक्षिता ने वूशु में कांस्य पदक जीता
जोधपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। सूर्यनगरी की अक्षिता शर्मा ने मडगांव गोवा में आयोजित वूशु खेल के 36 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए खेलो इंडिया की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता वेस्ट जोन में कांस्य पदक जीता।
अक्षिता ने महाराष्ट्र, झारखंड व उत्तर प्रदेश के खिलाडिय़ों को हराते हुए अंडर 12 वर्ष वर्ग में भाग लेकर यह उपलब्धि हासिल की। अक्षिता ने पूर्व में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अनेक बार स्वर्ण पदक जीतकर जोधपुर का नाम रोशन किया है। अक्षिता कोच विनोद आचार्य की नियमित प्रशिक्षु है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।