गोविंददेवजी मंदिर में चंदन यात्रा के रूप में दस मई को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया

गोविंददेवजी मंदिर में चंदन यात्रा के रूप में दस मई को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया
WhatsApp Channel Join Now
गोविंददेवजी मंदिर में चंदन यात्रा के रूप में दस मई को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया


जयपुर, 5 मई (हि.स.)। शहर के आराध्य गोविंददेवजी चंदन यात्रा के रूप में दस मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। सुबह ठाकुर श्री जी का अभिषेक होने के पश्चात ठाकुर श्रीजी को शीतलता प्रदान करने के लिए विशेष केसर चंदन का लेप किया जाएगा। ठाकुर जी को नवीन केसरिया धोती दुपट्टा धारण करवाया जाएगा। ठाकुरजी को शीतलता प्रदान करने के लिए सामने फव्वारे की सेवा भी शुरू की जाएगी। ठाकुरजी को इस दिन पांच तरह के ऋतु फलों और मोतिया बेसन लड्डू का भोग लगाया जाएगा। प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि ठाकुरजी के पोशाक सेवा में परिवर्तन होगा, प्रात काल को धोती दुपट्टा पोशाक सेवा प्रारंभ होगी।

चंदन श्रृंगार के दर्शन होंगे

चौड़ा रास्ता स्थित मंदिरश्री राधा-दामोदरजी में चंदन शृंगार के विशेष दर्शन होंगे। ठाकुरजी के मंगला झांकी के बाद चंदन शृंगार होगा, जो सुबह और शाम की झांकियों में रहेगा।

मंदिर महंत मलय गोस्वामी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर ठाकुरजी के चंदन शृंगार के दर्शन होंगे। अक्षय तृतीया पर सुबह मंगला झांकी के बाद ठाकुरजी के चंदन लेप किया जाएगा। इस विशेष झांकी के दर्शन सुबह 7.30 से 11.45 बजे तक होंगे, वहीं शाम को 5 से 7 बजे तक दर्शन होंगे। गोस्वामी ने बताया कि इस दिन से ठाकुरजी के भोग राग व पहनावे में भी बदलाव होगा। राजभोग में श्रीखंड, रसीले फलों में आम, तरबूज, खरबूजा, अंगूर का भोग लगाया जाएगा। ठाकुरजी को रोजाना धोती दुपट्टा धारण करवाया जाएगा। राधे रानी को सूतीतांत की साड़ी धारण करवाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story