अक्षय तृतीया अबूझ सावा: सैंकड़ों जोड़ों का विवाह, मांगलिक आयोजनों की रही धूम
जयपुर, 10 मई (हि.स.)। अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त में शुक्रवार को मांगलिक आयोजनों का जोर रहा। कई समाजों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। एकल विवाह भी जमकर हुए। इसके अलावा गृह प्रवेश, नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ, यज्ञोपवीत संस्कार सहित अनेक शुभ कार्य हुए। आदि गौड़ ब्राह्मण समाज सामूहिक विवाह समिति का 29 वां अखिल भारतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन महावीर मार्ग, सी स्कीम स्थित गोकुल निवास में हुआ। अध्यक्ष महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि 17 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विवाह की सभी रस्में विधि विधान से संपन्न की गई। हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य, आदि गौड़ ब्राह्मण मूर्ति कलाकार संस्था के अध्यक्ष पं. सत्य नारायण पांडे सहित अनेक विशिष्ट जनों ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया।
गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण समाज के 15 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में: अक्षय तृतीया पर गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण समाज का सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन गोनेर के विधाणी रोड स्थित एल्पाइन गार्डन में आयोजित किया गया। विवाह समिति के राष्ट्रीय संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में 15 जोड़ों का विवाह वैदिक विधि विधान से संपन्न कराया गया। सुबह स्तंभ रोपण के साथ विवाह सम्मेलन की शुरुआत हुई। गाजे बाजे के साथ निकासी निकाली गई। गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला गोनेर से विवाह सम्मेलन स्थल पहुंचने पर दूल्हों ने तोरण मारा। इसके बाद वरमाला हुई। शंकर शर्मा सहित समाज के प्रबुद्धजनों के समक्ष पाणिग्रहण संस्कार हुआ। इसके बाद विदाई कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर समाज के सह संयोजक श्रवण कुमार शर्मा, रमेश पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।