अयोध्या राममंदिर के लिए अक्षत कलश का किया पूजन, यात्राएं निकाली

अयोध्या राममंदिर के लिए अक्षत कलश का किया पूजन, यात्राएं निकाली
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या राममंदिर के लिए अक्षत कलश का किया पूजन, यात्राएं निकाली


जोधपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। अयोध्या में जन्मभूमि पर बन रहे नए मंदिर के गर्भ गृह में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम विराजित होंगे। इसी के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अक्षत कलश यात्रा निकालकर अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का आमंत्रण दिया जा रहा है।

रातानाडा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में अक्षत कलश का पूजन किया गया। रातानाडा गणेश मंदिर से गाजे बाजे के साथ अक्षत कलश यात्रा आरंभ होकर रातानाडा श्रीकृष्ण मंदिर पहुंची जिसका कृष्ण मंदिर में कृष्ण मंदिर ट्रस्ट, कृष्ण मंदिर महिला मंडली और समस्त क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया और अक्षत कलश का पूजन कर आरती की। पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि महिला मंडली की अलग-अलग टीम बना कर 1 से 7 जनवरी तक घर-घर जाकर आमजन को अक्षत, रोली व गुड़ वितरण कर आमंत्रण देंगे। इस दौरान संकीर्तन भी हुआ।

ग्राम चौखा नयापुरा में भगवान श्रीराम मंदिर अयोध्या से आए अक्षत कलश की पूजा कर गांव चौखा ठाकुरजी के मंदिर से नयापुरा राजकीय विद्यालय के पास, बालाजी का मंदिर से नयापुरा बस्ती में गोशाला तक बैण्ड -बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।

हिन्दुथान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story