भजनलाल के मुख्यमंत्री बनने पर अखिल ब्राह्मण जनकल्याण समिति ने मनाया जश्न
डूंगरपुर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान में भाजपा के साधारण से आम कार्यकर्ता एवं जमीन से जुड़े व्यक्ति भजनलाल शर्मा को मंगलवार को विधायक दल का नेता चुने जाने व प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर बुधवार को जिलेभर में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
अखिल ब्राह्मण जन कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में गांव पाडली गुजरेश्वर के सभी युवा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। प्रदेशाध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि प्रदेश में 33 साल बाद मुख्यमंत्री के पद पर ब्राह्मण समाज को प्रतिनिधित्व मिला है यह हम सभी के लिए खुशी एवं गर्व का पाल है। उन्होंने इस अवसर पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का विश्वास जताया। इस अवसर पर भाजपा के युवा कार्यकर्ता राजपाल सिंह, क्रिश पंचाल, जयवर्धन सिंह, अजय सिंह, चिराग खटीक, बापुलाल जोशी, करण रावल, गौरव जोशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।