अजमेर ने वर्कशॉप सहित जीती रेलवे शील्ड
अजमेर, 16 जनवरी(हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जयपुर में आयोजित 70वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में अजमेर मण्डल एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पांच शील्ड का विजेता बना है। इस शानदार प्रदर्शन के फलस्वरुप ओवरऑल रनर-अप शील्ड भी जीती है।
अजमेर मंडल ने वाणिज्य विभाग की रेल मदद शील्ड व टिकट चेकिंग शील्ड, कार्मिक शील्ड राजभाषा शील्ड, सेफ्टी शील्ड जीती, जबकि बीकानेर वर्कशॉप के साथ अजमेर कैरिज वर्कशॉप ने बेस्ट वर्कशॉप शील्ड संयुक्त रूप से जीती। वाणिज्य विभाग की 3 शील्ड में से 2 शील्ड अजमेर मंडल ने जीती जिसे मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव ने महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे से ग्रहण की। यात्री शिकायत निवारण में शानदार प्रदर्शन करते हुए रेल मदद शील्ड और टिकट चेकिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टिकट चेकिंग शील्ड अजमेर मंडल ने प्राप्त की।
समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने इस अवसर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों, यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 55 अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

