अजमेर की अनादि सरस्वती ने जयपुर में भाजपा छोड़ ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

WhatsApp Channel Join Now
अजमेर की अनादि सरस्वती ने जयपुर में भाजपा छोड़ ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता


अजमेर की अनादि सरस्वती ने जयपुर में भाजपा छोड़ ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता


अजमेर की अनादि सरस्वती ने जयपुर में भाजपा छोड़ ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता


जयपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। अजमेर उत्तर विधानसभा से भाजपा का टिकट मांग रही साध्वी अनादि सरस्वती उर्फ ममता कालाणी ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गुरुवार को जयपुर में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा मौजूद थे। उन्हें अजमेर उत्तर से कांग्रेस टिकट मिलने की चर्चा है।

इस अवसर पर डोटासरा ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा किसान और जन विरोधी भाजपा को छोड़कर कांग्रेस परिवार में सम्मिलित हुईं साध्वी अनादि सरस्वती का हार्दिक स्वागत। आपके आने से पार्टी लाभान्वित होगी एवं प्रदेश में महिलाओं की आवाज़ और सशक्त होगी।

वे भाजपा से टिकट मांग रही थीं और नहीं मिला। 44 वर्षीय अनादि सरस्वती अजमेर की रहने वाली हैं। समाजशात्र से एमए किया है और उसके बाद अध्यात्म का मार्ग चुना। आज वे देशभर में कथा करतीं हैं। इसके अलावा कई इंस्टीट्यूट और कंपनियों के कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी देती हैं। अध्यात्म का मार्ग चुनने के बाद उन्होंने पतंजलि योग दर्शन, भगवद गीता और वेदांत का ज्ञान भी हासिल किया है। साल 1995 में अनादि सरस्वती इस साधना से जुड़ गई। अनादि सरस्वती को बेस्ट फीमेल संत ऑफ़ इंडिया के अवार्ड का सम्मान भी मिल चुका। वे अमर शहीद हेमू कालानी की वंशज बताती हैं और चिति संधान योग नाम की एक संस्था की चेयरपर्सन हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर /ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story