बीकानेर से सूरत व मुम्बई के लिए जल्द ही शुरू होगी हवाई सेवा

बीकानेर से सूरत व मुम्बई के लिए जल्द ही शुरू होगी हवाई सेवा
WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर से सूरत व मुम्बई के लिए जल्द ही शुरू होगी हवाई सेवा


बीकानेर, 13 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन चलने वाली फ्लाईट के बाद अब बीकानेर से सूरत व मुम्बई के लिए हवाई सेवा शुरु होने जा रही है।

उद्यमियों से संवाद करते हुए यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दी। जाने-माने उद्योगपति बसंत विजय नौलखा की ओर से जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह के आयोजन में बतौर अतिथि केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने क्षेत्र में कई संभावनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बीकानेर में विकसित भारत संकल्प यात्रा से जोड़कर चहुंमुखी विकास की बात कही। वहीं उद्योग क्षेत्र में भी केन्द्र सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों पर भी संवाद किया गया। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बीकानेर के उद्यमियों की प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री व लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा भी मौजूद थे। बसंत नौलखा, विजय नौलखा परिवार की ओर से केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में बीकानेर के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, उद्योगपति, चिकित्सक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिसमें बीकाजी ग्रुप के शिवरतन अग्रवाल, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया, अशोक सुराणा, प्रकाश पुगलिया, मोहन सुराणा, दीपक पारीक, गुमानसिंह राजपुरोहित, चम्पालाल गेधर, जयचंदलाल डागा, दमजी झंवर, विजय कोचर, विनोद बाफना, सुरेन्द्र जैन बद्धानी, जयनारायण गोयल, विनोद गोयल, मनमोहन कल्याणी, सावन पारीक सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story