एयर मार्शल नगेश कपूर ने वायु सेना स्टेशन जयपुर का दौरा किया
जयपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिम वायु कमान एयर मार्शल नगेश कपूर ने वायु सेना स्टेशन जयपुर का दौरा किया। उनका स्वागत ग्रुप कैप्टन विनय भारद्वाज, स्टेशन कमांडर, वायु सेना स्टेशन जयपुर ने किया।
डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन ने जानकारी दी कि 12 व 13 दिसंबर के इस दो दिवसीय दौरे में वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ने स्टेशन की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सभी एयर वॉरियर्स के शानदार काम की तारीफ़ की और 24x7 ऑपरेशनल तैयारी पर ज़ोर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़िम्मेदार इस्तेमाल और सुरक्षा के प्रति जागरूकता पर भी ज़ोर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

