असम से कार में बाड़मेर आ रहे एयरफोर्स जवान की कार दुर्घटनाग्रस्त, शव घर आया तो रो पड़े परिजन

असम से कार में बाड़मेर आ रहे एयरफोर्स जवान की कार दुर्घटनाग्रस्त, शव घर आया तो रो पड़े परिजन
WhatsApp Channel Join Now
असम से कार में बाड़मेर आ रहे एयरफोर्स जवान की कार दुर्घटनाग्रस्त, शव घर आया तो रो पड़े परिजन


असम से कार में बाड़मेर आ रहे एयरफोर्स जवान की कार दुर्घटनाग्रस्त, शव घर आया तो रो पड़े परिजन


बाड़मेर, 18 जून (हि.स.)। बायतु (बाड़मेर) के माडपुरा बरवाला के एयरफोर्स में तैनात जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह पैतृक गांव पहुंचा। एयरफोर्स के अधिकारियों ने सैन्य सम्मान के पार्थिव शरीर पहुंचाया और भाई भवानी सिंह को तिरंगा सौंपा। पत्नी-बेटे और बैचमेट के साथ असम से बाड़मेर आ रहे जवान की कार रविवार शाम गोरखपुर (यूपी) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में जवान श्रवण भांभू (32) की मौत हो गई। श्रवण एयरफोर्स में सीपीएल थे और असम के तेजपुर में पोस्टेड थे। छुट्टी लेकर वे पत्नी ममता (28), बेटे युवराज (4) व सीकर निवासी बैचमेट अजय महला के साथ कार से राजस्थान लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर बाड़मेर जिले के लोगों में शोक छा गया। श्रवण के पिता पून सिंह की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है।

जवान की मां चुन्नीदेवी ने बताया कि रविवार को असम से छुट्टी लेकर बेटा रवाना हुआ था। तब फोन करके कहा था कि मैं रवाना हो रहा हूं। मैं बीते दो दिन से उसके आने का इंतजार कर रही थी। कल से फोन लगा रही थी लेकिन फोन बंद आ रहा था। मेरा मन बेचैन हो रहा था। कल शाम मुझे बोला गया कि बेटा रात (सोमवार) को आ जाएगा। रात जैस-तैसे निकाली। सुबह घर से बाहर जाकर बार-बार देख रही थी। कुछ देर बाद एक-एक कर लोगों का जमावड़ा होने लगा तब परिजनों ने बताया कि बेटा नहीं रहा। मेरा दुर्भाग्य, मैं कहां जाऊं। वो एक साल पहले घर पर आया था। पराई धरती असम में बैठा था। श्रवण की बहन कमला देवी ने बताया कि असम से रवाना हुए थे तब मेरी बात हुई थी। पिछले साल मेरे ताऊजी के पोते की शादी में भाई आया था। उसके बाद अभी छुट्टी लेकर घर आ रहा था। सोमवार दोपहर दो बजे मैंने लोगों के मोबाइल में स्टे्टस देखा तो पता चला कि मेरा भाई इस दुनिया में नहीं रहा। मुझसे रवाना होते वक्त कहा था कि मैं 500 किलोमीटर चलूंगा। तब भाई और भाभी दोनों से बात हुई थी। जवान के पिता की कुछ साल पहले डेथ हो गई थी। जवान के घर में एक बहन और एक भाई है। भाई बाड़मेर पंचायत समिति में कर्मचारी है।

श्रवण की पार्थिव देह को सोमवार रात स्पेशल विमान से उतरलाई स्टेशन (बाड़मेर) लाया गया। मंगलवार सुबह 8.30 बजे शव उतरलाई से माडपुरा बरवाला पहुंचा। जवान का पार्थिव शरीर घर पर पहुंचते ही माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जवान के अंतिम दर्शन करने बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंचे। यहां पर राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जा रहा है। यूपी पुलिस के अनुसार इंडियन एयरफोर्स में तैनात बायतु के माडपुरा बरवाला निवासी जवान श्रवण भांभू पुत्र पूनसिंह भांभू परिवार के साथ तेजपुर (असम) से छुट्टी लेकर कार से बाड़मेर आ रहे थे। यूपी के गोरखपुर के कुश्मी वन के पास रविवार शाम मोड़ पर कार पेड़ से टकराकर पलट गई। जवान श्रवण की मौत हो गई। पत्नी, बेटे व बैचमैट घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने तीनों घायलों को गोरखपुर एम्स पहुंचाया। घायल अजय महला सीकर के रहने वाले हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर गोरखपुर सिटी एसपी कृष्ण कुमार एम्स हॉस्पिटल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। जवान के शव का एम्स गोरखपुर में पोस्टमॉर्टम हुआ।

जवान श्रवण कुमार का एयरफोर्स में पांच साल पहले चयन हुआ था। एयरफोर्स में पोस्टिंग के बाद वर्तमान में तेजपुर (असम) में ड्यूटी थी। भारतीय वायु सेना में सीपीएल (कॉर्पोरल) एक रैंक है जो एक एयरमैन को दी जाती है। यह एयर क्राफ्टमैन से सीनियर है लेकिन सार्जेंट से जूनियर पद है। भारतीय वायु सेना में कॉर्पोरल गैर-कमीशन अधिकारी होता है। छुट्टी लेकर परिवार के साथ गांव लौट रहे थे। गांव के लोगों का कहना है कि श्रवण हंसमुख व होनहार थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि पार्थिव देह वायुसेना के स्पेशल विमान से बाड़मेर लाई गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार। अंतिम यात्रा में बाड़मेर सांसद उम्मेदारा बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, बीजेपी नेता दीपक कड़वासरा सहित स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा तब श्रवण तेरा नाम रहेगा के नारे गूंजते रहे। एयरफोर्स जवानों ने शहीद श्रवण भांभू को गार्ड ऑफ ऑनर देकर हवाई फायर कर अंतिम सलामी दी। एयरफॉर्स के अधिकारी, जवानों व प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story