एआई सपोर्टेड हार्ट ईमेंजिंग मशीन बताएगी हार्ट का सटीक हाल
जयपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर के जगतपुरा जयपुर स्थित जीवन रेखा हॉस्पिटल में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सपोर्टेड हार्ट ईमेजिंग मशीन ओसीटी लगाई गई है। जो की पुरानी मशीनों की तुलना में काफी एडवांस है।
जीवन रेखा हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. राम चितलांगिया ने बताया की हॉस्पिटल प्रारम्भ से ही राजस्थान में नई तकनीक लाने में अग्रणी रहा है। इसी क्रम को आगे बढाते हुये हमने हृदय रोग विभाग में एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी करने के लिए एआई सपोर्टेड मशीन ओसीटी लगाई है। जो की चिकित्सा जगत में क्रांतिकारी होने के साथ मरीजों के लिए भी लाभदायक है।
ओसीटी नामक मशीन हार्ट में होने वाले ब्लॉकेज के कैल्शियम की सही मात्रा बताता है साथ ही बताता है की ब्लॉकेज की लम्बाई कितनी है। ब्लॉकेज का प्रतिशत सटीक बताता है। यह मशीन स्टेट को सही तरीके से लगाने में काफी मददगार है। जिस जगह से स्टेट सही नहीं लगता है उस स्थान पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लाल कलर के डोट आ जाते है जिसे देखकर चिकित्सक उसे सही तरीके से लगा पाता है।
डॉ. प्रदीप सिंघल ने बताया की पुरानी मशीनों में डाई व एक्स रे तकनीक का प्रयोग करते थे जो की इतनी सटीक नहीं थी अब इस नई मशीन से समय कम लगेगा व मरीजों को भी स्टेट के दूरगामी परिणाम ज्यादा प्रभावशाली होगें।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।