नीट परीक्षार्थियों के लिए लॉन्च किया एआई आधारित टूल कॉन्सेप्ट कुंडली

WhatsApp Channel Join Now
नीट परीक्षार्थियों के लिए लॉन्च किया एआई आधारित टूल कॉन्सेप्ट कुंडली


जयपुर, 14 मई (हि.स.)। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने कॉन्सेप्ट कुंडली नामक एआई-संचालित टूल लॉन्च किया है। यह नवाचार आकाश एआई- लैब की पहल है। जिसे विशेष रूप से नीट अभ्यर्थियों की तैयारी को अधिक प्रभावी, स्मार्ट और तीव्र बनाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के एमडी व सीईओ दीपक मेहरोत्रा ने बताया कि कॉन्सेप्ट कुंडली को परीक्षा की तैयारी से जुड़ी अनिश्चितताओं और अटकलों को दूर करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। यह टूल छात्रों के प्रदर्शन का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत करता है तथा प्राप्त आंकड़ों के आधार पर एक व्यावहारिक और लक्षित अध्ययन योजना तैयार करता है, जिससे अभ्यर्थी अपनी कमजोरियों पर प्रभावी ढंग से काम कर सके। यह टूल अध्याय-वार और विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के आधार पर छात्रों के प्रदर्शन का सूक्ष्म विश्लेषण करता है। साथ ही, यह प्रत्येक विद्यार्थी की विशिष्ट ताकतों और कमजोरियों को उजागर कर उन्हें केंद्रित प्रयास की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करता है। यह टूल उच्च-वेटेज वाले अध्यायों और प्रमुख विषयों को प्राथमिकता देता है, जिससे छात्रों को न केवल स्पष्ट अध्ययन लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिलती है, बल्कि वे कम समय में अधिक प्रभावी प्रगति भी कर पाते हैं। यह टूल अधिकतम स्कोर प्रभाव के लिए दैनिक कार्यों की सिफारिश करता है और छात्रों को प्रभावी अभ्यास के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story