कृषि विश्वविद्यालय में किसानों के लिए कॉल सेंटर शुरू : किसान को मिलेगी कृषि संबंधित जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
कृषि विश्वविद्यालय में किसानों के लिए कॉल सेंटर शुरू : किसान को मिलेगी कृषि संबंधित जानकारी


जोधपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से अब किसानों के लिए नवाचार करते हुए किसान कॉल सेंटर की केसीसी का शुभारंभ किया गया है। इस कॉल सेंटर के माध्यम से महज एक कॉल पर किसानों को खेती बाड़ी की समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। राजस्थान में किसानों के लिए यूनिवर्सिटी स्तर पर कॉल सेंटर सेवा उपलब्ध करवाने वाला एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जोधपुर का पहला संस्थान बन चुका है जिसमें घर बैठे किसानों को एक कॉल पर खेती-बाड़ी से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान एक्सपर्ट के माध्यम से करवाया जाएगा।

यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर अरुण कुमार ने फीता काटकर यूनिवर्सिटी परिसर में बने किसान कॉल सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कॉल सेंटर की वर्किंग का जायजा लेकर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट को किसानों की हर संभव मदद के लिए मोटिवेट किया। यूनिवर्सिटी के इस किसान कॉल सेंटर में किसान को उसकी खुद की भाषा में एक्सपर्ट की ओर से टेलीफोन पर जवाब दिया जाएगा। सुबह छह बजे से रात दस बजे तक कॉल सेंटर एक्टिव रहेगा। यहां पर किसानों को कृषि या बागवानी संबंधित पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, नर्सरी प्रबंधन, कृषि इंजीनियरिंग, कृषि विपणन, जैव प्रौद्योगिकी, पशु चिकित्सा में फसलों में विभिन्न रोग और रोकथाम संबंधी जानकारी एक्सपर्ट की ओर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से टोल फ्री नंबर 181803000 करवाए गए हैं। यहां किसान अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story