कृषि एक व्यवसाय, जिसमें आय वृद्धि के लिए प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान : जुनेजा

कृषि एक व्यवसाय, जिसमें आय वृद्धि के लिए प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान : जुनेजा
WhatsApp Channel Join Now
कृषि एक व्यवसाय, जिसमें आय वृद्धि के लिए प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान : जुनेजा


बीकानेर, 20 जनवरी (हि.स.)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान द्वारा 25 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि बी.एल. जुनेजा, अध्यक्ष गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट हनुमानगढ़ थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने की। संस्थान के निदेशक डॉ. आई. पी. सिंह ने बताया कि इस संस्थान से अभी तक निकले सभी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है तथा इस वर्ष 4 छात्रों को 10 लाख से ज्यादा का पैकज मिला है।

मुख्य अतिथि जुनेजा ने कहा कि कृषि एक व्यवसाय है जिसमें आय वृद्धि के लिए प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान है। कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि वर्ष 2000 में स्थापित इस संस्थान का उद्देश्य कृषि स्नातकों को स्व उद्यमी बनाना है। डॉ. अमिता शर्मा ने बताया कि संस्थान के छात्र पढ़ाई के साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अव्वल हैं। इस अवसर पर संस्थान द्वारा 28 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित ‘युवा 2023’ के विजेताओं को पारितोषित वितरित किए गए। इससे पूर्व संस्थान के तीन एल्युमिनी जिन्होंने स्व उद्यम स्थापित किया है, ने अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर एसकेआरएयू तथा आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के मध्य एमओयू किया गया। कार्यक्रम में कुल सचिव अजीत गोदारा आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष बी.एस. राठौड़ , डॉ. एस.एस. शेखावत डॉ. बी.डी.शर्मा, मंत्रेश सिंह, डा.पी. एस. शेखावत सहित सभी अधिष्ठाता, निदेशक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story