नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी- आफ़री के मध्य समझौता
जैसलमेर , 8 जनवरी (हि..)। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर और शुष्क वन अनुसन्धान संस्थान,आफ़री, जोधपुर के मध्य सोमवार को एक महत्वपूर्ण मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग का हस्ताक्षर समारोह संपन्न हुआ।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर डॉ हरप्रीत कौर ने बताया कि यह एमओयू पर्यावरण कानून, वानिकी और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और क्षमता निर्माण में सहयोग को बढ़ावा देगा। साथ ही इस समझौते से इंस्टीट्यूट्स के फैकल्टी, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को विभिन्न पर्यावरण एवं वानिकी कानून सम्बंधित विषयों पर शोध करने का अवसर मिलेगा। आने वाले समय में दोनों इंस्टीट्यूट्स नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योर फॉर वीमेन के साथ मिलकर ग्रामीण महिलाओं को वानिकी एवं वन उत्पादों से सम्बंधित शिक्षा देकर रोज़गार कमाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। आफ़री जोधपुर निदेशक एम आर बालोच ने वन नीतियों की जानकारी देते हुए जैव विविधता संरक्षण एवं भूमि अवक्रमण में अनुसन्धान एवं कानूनी व्यवस्था के महत्वता को बताया।
इस कार्यक्रम में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के संकाय सदस्य एवं आफ़री के वैज्ञानिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।