महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मनाएगा रजत जयंती, 20 दिसंबर को भव्य समारोह
अजमेर, 18 दिसंबर (हि.स.)। डेढ़ सौ वर्ष पुरानी अग्रवाल पाठशाला सभा से संबद्ध अजमेर का प्रतिष्ठित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 20 दिसंबर 2025 को रजत जयंती समारोह का आयोजन करेगा। यह गरिमामय कार्यक्रम जेएलएन मार्ग स्थित विद्यालय परिसर के सभा भवन में सायं 5 बजे आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी होंगे। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित समाजबंधु, शिक्षाविद् एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
विद्यालय की प्राचार्या मीना शर्मा ने बताया कि वर्ष 2000 में सीमित संसाधनों के साथ प्रारंभ हुआ यह विद्यालय आज अग्रवाल समाज के सहयोग और सामूहिक प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त पहचान बना चुका है। प्रारंभ में केवल प्राइमरी स्तर से शुरू हुआ यह संस्थान आज आधुनिक सुविधाओं से युक्त विशाल भवन में लगभग 1300 विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में विद्यालय को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्धता प्राप्त हुई। इसके बाद वाणिज्य, कला और विज्ञान—तीनों संकायों में विद्यालय ने उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा स्थापित की। यहां से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी देश-विदेश में उच्च शिक्षा, प्रशासन, उद्योग और विभिन्न पेशेवर क्षेत्रों में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।
प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने बिना किसी कोचिंग संस्थानों के सहारे आईआईटी, नीट, क्लैट जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। खेल, साहित्य, संगीत, नृत्य, कला, योग, नाट्य एवं वाद-विवाद जैसी सहशैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों को समान अवसर दिए जाते हैं। जिला और राज्य स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने विद्यालय और अजमेर का नाम गौरवान्वित किया है।
शैक्षणिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वाणिज्य संकाय में 97.8 प्रतिशत, कला संकाय में 95.2 प्रतिशत और विज्ञान संकाय में 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
रजत जयंती के उपलक्ष्य में जनवरी माह में विद्यालय द्वारा पूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मेलन (एल्युमिनाई मीट) भी आयोजित किया जाएगा। इसमें वर्ष 2008 से 2020 तक के लगभग 250 पूर्व विद्यार्थी देशभर से भाग लेंगे, जिनमें आईआईटी इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, चिकित्सक, पत्रकार, उद्योगपति और कलाकार शामिल होंगे।
विद्यालय प्रबंध मंडल के अध्यक्ष सीताराम गोयल ने बताया कि वर्ष 1904 में अग्रवाल सभा अजमेर के वार्षिकोत्सव में अग्रवाल पाठशाला की स्थापना का विचार सामने आया था। देवनागरी के प्रचार, व्यापारिक शिक्षा और भारतीय पद्धति से शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसकी नींव रखी गई। वर्ष 1926 में इसे सोसायटीज एक्ट 1860 के अंतर्गत पंजीकृत कर सरकारी मान्यता प्राप्त हुई।
विद्यालय प्रबंध मंडल के सचिव गोपाल गोयल ने कहा कि रजत जयंती समारोह विद्यालय की 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का उत्सव होने के साथ-साथ शिक्षा, संस्कार और समाजसेवा की उस परंपरा का प्रतीक है, जिसे महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल निरंतर आगे बढ़ा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

