भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती पंजीकरण शुरु

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती पंजीकरण शुरु


जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायु भर्ती 01/2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज से आरम्भ हाे गया। जिसकी अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 है।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) राजस्थान कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त कर सकते है। उम्मीद्ववार अग्निवीर की भर्ती के लिए 07 जनवरी से 27 जनवरी 2025 https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर ऑनलाईन पजीकरण कर सकते है। 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 (दोनो दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होगें। 12 वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित और भौतिक विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या ०३ वर्गीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्गीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story