राजस्थान से 1700 से अधिक अग्निवीर अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए रेजिमेंटल सेंटर्स रवाना

राजस्थान से 1700 से अधिक अग्निवीर अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए रेजिमेंटल सेंटर्स रवाना
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान से 1700 से अधिक अग्निवीर अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए रेजिमेंटल सेंटर्स रवाना


यपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर द्वारा भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अब तक आयोजित भर्ती रैलियों के दूसरे चरण में चयनित राजस्थान से 1700 से अधिक प्रेरित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए रेजिमेंटल सेंटर्स के लिए रवाना किया गया।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इन चयनित उम्मीदवारों का प्रशिक्षण एक मई 2024 से शुरू होगा। भर्ती वर्ष 2023-24 में भारतीय सेना के लिए 4000 से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जो कि पिछले वर्ष से 40 प्रतिशत अधिक है।

भारतीय सेना में सेवा के साथ आने वाली चुनौतियों और जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से व्यापक प्रशिक्षण से गुजरना होगा। यह प्रशिक्षण अनुशासन, टीम वर्क और समर्पण के मूल्यों को स्थापित करेगा, जो भारतीय सशस्त्र बलों में एक सफल करियर के लिए आवश्यक हैं |

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story