मतदान के बाद अब वापस रोजगार की तलाश शुरू, कुशलगढ़ से गुजरात लौटने लगे मजदूर
बांसवाड़ा, 28 अप्रैल (हि.स.)। मतदान के बाद कुशलगढ़ क्षेत्र के लोगों का काम की तलाश में दूसरे शहर के लिए पलायन शुरू हो गया है।
गुजरात मजदूरी करने जा रहे बादर भाई ने बताया कि चुनाव होने से मतदान करने आए थे। यहां पर काम नहीं होने से गुजरात जा रहे हैं। बदा भाई ने बताया कि यहां इतनी मजदूरी नहीं मिलती जितनी गुजरात में मिलती है। बदा ने बताया कि उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी काम पर जा रहे हैं। एक व्यक्ति की मजदूरी तो मकान किराए एवं खाने पीने में हो जाती हैं। फिर भी तीन व्यक्ति की मजदूरी बच जाती है। कुशलगढ़ से गुजरात के लिए प्रतिदिन 10 से 15 बसें चलती हैं जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मजदूरी करने जाते हैं।
गुजरात में प्रतिदिन एक सदस्य को पांच सौ से सात सौ रुपए की मजदूरी हो जाती है। एक महिला मजदूर काली बाई ने बताया कि हमने तो वोट डाला दिया है। किसकी सरकार बने हमें क्या करना। हमें तो काम धंधा करना ही पड़ेगा। अपना मत का उपयोग करने के बाद को निजी वाहन तो कोई बस से मजदूरी करने जा रहे है। नगर के सूरत बस स्टैंड पर गुजरात जाने के लिए मजदूरों की भारी भीड़ रही। बसों की छतों पर लोग बैठकर गुजरात जाते नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।