भाजपा सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में कार्यशाला शुरू

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में कार्यशाला शुरू


जयपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर 17 अगस्त को राष्ट्रीय और 20 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। अभियान के तहत शुक्रवार से 25 अगस्त तक प्रदेशभर में प्रत्येक जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। भाजपा के इस राष्ट्रीय अभियान का आगाज 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रदेश में सवा करोड़ सदस्यों की भाजपा की रीति और नीति से जोड़ा जाएगा।

भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश सह संयोजक मोतीलाल मीणा ने बताया कि अभियान को लेकर भाजपा पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को प्रदेश के सभी जिलों में होने वाली कार्यशालाओं में प्रवास की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी उदयपुर एवं राजसमंद, संतोष अहलावत अलवर, ओम प्रकाश भडाना दौसा जिलों के प्रवास पर रहेंगे। इसी तरह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच जोधपुर, बाबा बालकनाथ भरतपुर, प्रभुलाल सैनी कोटा, चुन्नीलाल गरासिया झालावाड, मोतीलाल मीणा सवाई माधोपुर और बूंदी, राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग पाली और राजस्थान धरोवर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत सीकर जिले में आयोजित सदस्यता अभियान की कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान को लेकर आज जयपुर देहात दक्षिण, नागौर, अलवर, पाली जिलों में सदस्यता कार्यशाला आयोजित की गई।

अभियान के प्रदेश सह संयोजक मोतीलाल मीणा ने बताया कि अभियान के तहत जिला कार्यशाला के बाद 27 से 29 अगस्त तक मंडल स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। इसके बाद 30 और 31 अगस्त को प्रदेश के 51,736 बूथों पर एक साथ सदस्यता अभियान को लेकर बैठकें आयोजित होगी। इसके बाद 1 सितंबर को अभियान राष्ट्रीय स्तर पर आगाज होगा। अभियान के तहत 2 व 3 सितंबर तक राज्यों में मुख्यमंत्रियों को सदस्य बनाया जाएगा और 4 से 5 सितंबर के दौरान जिलों में इस अभियान की शुरूआत की जाएगी। भाजपा के प्रत्येक शक्ति केंद्रों पर एक सदस्यता सहयोगी भी बनाया जाएगा। वहीं 24 अगस्त से 30 अगस्त तक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यशालाएं होगी।

अभियान का पहला चरण 1 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद इसकी समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद 1 अक्टूबर 15 अक्टूबर तक दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिए पार्टी की ओर से 88 00 00 2024 नंबर जारी किए गए है। इन नंबरों पर मिस्ड कॉल कर प्राप्त लिंक पर अपनी जानकारी भरकर सदस्यता नंबर प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा क्यूआर कोड और वेबसाइट पर जाकर भी सदस्यता ली जा सकती है। ये नंबर 1 सितंबर से चालू हो जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story