प्रति दो वर्ष में होने वाले भावों की समीक्षा के बाद हुआ भुजिया व्यापारियों-भुजिया संघ में समझौता
बीकानेर, 8 अप्रैल (हि.स.)। संभाग मुख्यालय के भुजिया श्रमिक संघ ने बीकानेर पापड़ भुजिया उद्योग संस्थान के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल को प्रति दो वर्ष में होने वाले भावों की समीक्षा के बारे में समय-समय पर अपनी मांग पत्र प्रस्तुत किया।
आज बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह एवं बीकानेर पापड़ भुजिया उद्योग संघ के अध्यक्ष ने मंत्रणा की। उसके उपरांत भुजिया व्यापारियों एवं भुजिया संघ के सदस्यों उपाध्यक्ष वीरेंद्र भंसाली, रोहित कच्छावा, करुण बंसल, पूनम पुरोहित सहित अन्य भुजिया उत्पादककर्ता की मौजूदगी में भुजिया श्रमिक संघ से आगामी दो वर्षों के लिए समझौता हुआ। समझौते में यह लागू किया गया कि प्रति इकाई 12 किलोग्राम बेसन का जो भाव 167 रुपये देते थे उसे बढ़कर 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2026 तक प्रति इकाई 12 किलोग्राम बेसन का 183 रुपये देना होगा। आज भुजिया श्रमिकों में से भागीरथ राज, विजय सिंह, पंतराम, कनीराम, पप्पू सेवग, लक्ष्मण सिंह, हनुमान सिंह, करणाराम, अनिल, नथु सिंह सहित अनेक कारीगर शामिल हुए। अग्रवाल ने बताया कि आज का समझौता दो वर्ष तक लागू रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।