लाडनूं में युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका, परिजन कर रहे प्रदर्शन
नागौर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं उपखंड में एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना रविवार रात की है। क्षेत्र के खामियाद गांव में कुछ असामाजिक लोगों ने पहले तो युवक की जमकर पिटाई की और उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर लाडनूं पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
परिजनों ने मामले में कुछ लोगों पर युवक का अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नाराज ग्रामीण और परिजनों ने मोर्चा खोल दिया है। राजकीय अस्पताल परिसर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हैं। मामले को लेकर डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि मृतक के भाई की ओर से थाने में दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।