अधिवक्ताओं की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी, न्यायिक कार्य ठप
जोधपुर, 12 मार्च (हि.स.)। बीकानेर जिले में हाईकोर्ट की वर्चुअल बैंच की स्थापना के प्रस्ताव के विरोध में जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में वकीलों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। उन्होंने आज भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। उन्होंने हाईकोर्ट व लोअर कोर्ट में सुनवाई के दौरान उपस्थिति नहीं दी। इससे अदालतों में न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन और राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के आह्वान पर यह हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगी।
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया व राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित ने बताया कि दोनों एसोसिएशन के आह्वान पर जोधपुर में हाईकोर्ट की मुख्य पीठ व अधीनस्थ अदालतों में सोमवार से हड़ताल चल रही है।
अधिवक्ताओं ने आज भी दूसरे दिन न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। ऐसे में कोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई प्रभावित हुई व कोर्ट के अन्य कार्य नहीं हुए। दोनों एसोसिएशन की संयुक्त आम सभा में यह तय किया गया है कि बुधवार को भी स्वैच्छिक रूप से हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालतों में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखा जाएगा। देश के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की हाल ही बीकानेर यात्रा के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा शुरू करने से जुड़े वक्तव्य के बाद मुख्य पीठ और जोधपुर की अधीनस्थ अदालतों में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता विरोध कर रहे हैं। दरअसल ई कोर्ट के तीसरे चरण की जिस योजना के तहत बीकानेर में हाईकोर्ट की सुनवाई से जुडऩे के लिए वीसी सिस्टम स्थापित करने का जिक्र किया गया है, उसी योजना में वर्चुअल कोर्ट स्थापना का भी प्रस्ताव दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि वीसी से शुरुआत करके अंत में मुख्य पीठ की अक्षुण्णता भंग करने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।