एडवोकेट शर्मा एनसीबी में लोक अभियोजक नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now
एडवोकेट शर्मा एनसीबी में लोक अभियोजक नियुक्त


जोधपुर, 05 नवम्बर (हि.स.)। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में विधिक एवं अभियोजन सहायता के लिए ब्यूरो की जोधपुर यूनिट में गोपीकिशन शर्मा को लोक अभियोजक नियुक्त किया है।

ब्यूरो के राजस्थान के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने शर्मा की नियुक्ति का आदेश जारी किया। शर्मा ने जोनल डायरेक्टर सोनी के समक्ष अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। ब्यूरो की राजस्थान में जोधपुर और जयपुर दो यूनिट है। शर्मा ब्यूरो की जोधपुर यूनिट के क्षेत्राधिकार में एनडीपीएस के संपूर्ण प्रकरणों में ब्यूरो को विधिक एवं अभियोजन सहायता उपलब्ध करवाएंगे, उनका मुख्यालय जोधपुर होगा एवं उनकी नियुक्ति आगामी तीन वर्ष के लिए की गई है।

मूलत: पाली जिले के मांडा गांव के निवासी शर्मा पिछले 22 वर्षों से जोधपुर में वकालत कर रहे हैं वे पूर्व में अपर जिला न्यायालय जोधपुर जिला में अपर लोक अभियोजक, राजस्थान उच्च न्यायालय में भारत सरकार के सेंट्रल गवर्नमेंट स्टैंडिंग काउंसिल और जोधपुर विकास प्राधिकरण के पैनल लॉयर रह चुके है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story