मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें अधिवक्ता- जोगाराम पटेल

मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें अधिवक्ता- जोगाराम पटेल
WhatsApp Channel Join Now
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें अधिवक्ता- जोगाराम पटेल


मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें अधिवक्ता- जोगाराम पटेल


अजमेर, 15 अप्रैल(हि.स.)। कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना साकार करने के लिए केंद्र में एक बार पुनः भाजपा की सरकार बनाने में सभी के सहयोग की जरूरत है और इसमें अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होना जरूरी है।

पटेल सोमवार को अजमेर में लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मोदी के वर्तमान कार्यकाल में तेजी से विकास की ओर बढ़ते भारत को देख कर कहा कि वर्ष 2024 से 2029 तक भारत सम्पूर्ण विश्व में अपनी एक अलग पहचान और सम्मान बनाएगा।

मोदी की एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने, भारत को विश्व के राष्ट्रों में प्रथम श्रेणी में खड़ा करने के लिए, भारत को पुनः अखण्ड भारत की तरफ जोड़ने के लिए सभी जागरूक अधिवक्ताओं से अपेक्षा की कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान कराने की अपील करें। वकील समाज, राष्ट्र और विश्व पटल पर आरम्भ से ही मार्गदर्शन करता चला आया है। वकील समुदाय से देश को बहुत उम्मीदें हैं। देश के आज़ाद होने के बाद क़ानून के क्षेत्र में मोदी सरकार ने बहुत बड़ा सुधारात्मक और रचनात्मक कार्य देश में कानून को पारदर्शी और सुसंगत बनाने के लिए कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि आप सीधे जनता के पास जाकर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के पक्ष मे मतदान करने की अपील करें क्योंकि कांग्रेस के पास अपना ना तो रीजन है और ना विजन है और ना उनके पास प्रधानमंत्री का चेहरा है। पूरे संसार में भारत की साख बढ़े व भारत पुनः सोने की चिड़िया बने, भारत का नाम विश्व गुरु में पुनः स्थापित हो यही भाजपा सरकार का प्रयास है।

जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार के पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में भारत की विश्व में एक मजबूत राष्ट्र की छवि बन कर आई है। विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ सारस्वत ने कहा सभी अधिवक्ताओं को चुनाव सम्बन्धी कानून, नियम और अधिकार की विस्तृत जानकारी दी। निधि खंडेलवाल ने भाजपा विधि प्रकोष्ठ के बारे में वकीलों को विस्तार से बताया। जिला संयोजक शैलेंद्र सिंह परमार ने कहा कि वकील देश की आजादी से पूर्व भी और देश की आजादी के बाद भी अपनी रचनात्मक सोच से समाज और देश में प्रभावी भूमिका निभाता चला आ रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में

वर्षों से कांग्रेस में पदाधिकारी रहे, पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं साहू समाज अजमेर के सचिव गोपाल साहू, एवं रेवेन्यू बार के तथा पूर्व कांग्रेस पदाधिकारी एडवोकेट शहाबुद्दीन को विधि मंत्री ने माला एवं दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।

जिला बार एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन..

जिला बार अजमेर के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों ने विधि मंत्री को ज्ञापन सौंप कर अजमेर में अधिवक्ता भवन के लिए भूमि आवंटन करने व संयोगिता नगर स्थित नवीन न्यायालय भवन में अधिवक्ता चैंबर के लिए अतिरिक्त बजट के आवंटन की मांग की। उन्होंने बताया कि जयपुर और जोधपुर में 2013 में अधिवक्ता भवन स्वीकृत होकर निर्माण पूर्ण हो चुका है जबकि अजमेर में 2013 में अधिवक्ता भवन की स्वीकृति मिल चुकी है परंतु जमीन आवंटन के अभाव में अभी तक अजमेर में अधिवक्ता भवन का निर्माण नहीं हो सका है ,जबकि अजमेर में कृषि भूमि से संबंधित उच्च न्यायालय स्तरीय की अदालत राजस्व मंडल अजमेर में स्थित है तथा वही संपूर्ण राजस्थान से टैक्स के संबंध में राजस्थान टैक्स बोर्ड अजमेर में स्थित है वहीं जिला न्यायालय स्तर पर भी कम से कम 40 से 50 न्यायालय कार्यरत है। पूरे प्रदेश भर से अधिवक्ताओं का आना-जाना लगा रहता है।

हिन्दुूस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story