महाधिवक्ता सिंघवी ने राजभवन पहुंच राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

महाधिवक्ता सिंघवी ने राजभवन पहुंच राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
WhatsApp Channel Join Now
महाधिवक्ता सिंघवी ने राजभवन पहुंच राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा


जयपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब उनकी सरकार में महाधिवक्ता रहे महेंद्र सिंह सिंघवी ने भी इस्तीफा दे दिया है। सिंघवी ने सोमवार को राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाक़ात की और महाधिवक्ता पद से अपना इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया।

गौरतलब है कि सिंघवी ने प्रदेश के 18वें महाधिवक्ता के तौर पर ज़िम्मा संभाला हुआ था। उन्होंने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कई महत्वपूर्ण मामलों में राज्य सरकार और सीएम अशोक गहलोत के पक्ष में विधिक पैरवी की थी। यहां तक कि वर्ष 1998 में सांसद चुनाव को नेता जसवंत सिंह विश्नोई की चुनौती संबंधी याचिका में सीएम गहलोत की पैरवी की थी। वर्ष 2004 में भी गहलोत के चुनाव से जुड़ी एक याचिका में उन्होंने पैरवी की थी। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी की एक वोट से हारने के मामले पर जोशी की याचिका में भी पैरवी की थी।

सिंघवी के पिता स्वर्गीय मख्तूरमल सिंघवी भी हाईकोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता रहे थे। सिंघवी से पहले प्रसिद्ध विधिवेता डॉ. एलएम सिंघवी, एके माथुर, एमआर कल्ला, और एनएम लोढ़ा महाधिवक्ता रहे। प्रदेश के पहले महाधिवक्ता जीसी कासलीवाल ने वर्ष 1957 में पदभार संभाला था।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story