आरपीएससी ने जारी किया संरक्षण अधिकारी के चार पदों पर भर्ती का विज्ञापन
अजमेर, 19 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग में संरक्षण अधिकारी के चार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से 27 अगस्त 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 5 जुलाई 2024 को एनालिस्ट कम प्रोग्रामर के 45 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।