सप्त शक्ति कमांड द्वारा पचमढ़ी में एडवेंचर कैंप आयोजित
जयपुर, 3 जून (हि.स.)। रक्षा कर्मियों के बच्चों के लिए भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा संचालित राष्ट्रीय साहसिक संस्थान के सहयोग से सप्त शक्ति कमांड द्वारा 26 मई से 02 जून तक समर एडवेंचर कैंप 2024 का आयोजन पचमढ़ी में आयोजित किया गया।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य बच्चों का सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए उनमें साहस और आत्मविश्वास की भावना पैदा करना था। समर कैंप व्यक्तिगत विकास, नेतृत्व कौशल में वृद्धि, टीम निर्माण, कम्युनिकेशन और सामाजिक कौशल पर केंद्रित था। इस कैंप में सप्त शक्ति कमांड के कुल 147 लड़के और लड़कियों ने भाग लिया। बच्चों ने रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, बोटिंग, जिप लाइनिंग, ऑब्स्टेकल क्रॉसिंग, एयर राइफल शूटिंग और ज़ोरबिंग जैसी साहसिक गतिविधियों में उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। समर कैंप में युवाओं को सामुदायिक जीवन के महत्व और श्रम की गरिमा के बारे में मनोरंजन के साथ सीखने का एक अनूठा अवसर मिला। बच्चों ने जटाशंकर मंदिर, बीफॉल, रीछ गढ़ और सनसेट प्वाइंट तक ट्रैकिंग करते हुए पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व के बारे में जानकारी हासिल की। एईसी सेंटर यात्रा के दौरान, बच्चों को सेंटर के पाइप बैंड के शानदार प्रदर्शन के अलावा कार्टोग्राफी और अत्याधुनिक भाषा प्रयोगशालाओं में उपयोग की जाने वाली आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। कैम्प फायर के दौरान बच्चों ने गायन, नृत्य, समूह खेल, नाटक आदि की अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन रोमांचक सात दिनों की गतिविधियों ने बच्चों को खुद को अभिव्यक्त करने, प्रकृति के साथ एक होने, अपनी रचनात्मकता की खोज करने तथा एडवेंचर की भावना को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा इस कैंप से बच्चों ने एडवेंचर के साथ नए अनुभव प्राप्त किये।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।