सफाई अपनाओ—बीमारी भगाओ अभियान: पांच सौ से अधिक छात्रों ने रैली निकाल आमजन को दिया स्वच्छता का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
सफाई अपनाओ—बीमारी भगाओ अभियान: पांच सौ से अधिक छात्रों ने रैली निकाल आमजन को दिया स्वच्छता का संदेश


सफाई अपनाओ—बीमारी भगाओ अभियान: पांच सौ से अधिक छात्रों ने रैली निकाल आमजन को दिया स्वच्छता का संदेश


जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत गुरुवार को किशनपोल जोन के वार्ड संख्या 73 में स्थित एस. एम. जैन सुबोध उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं ने बापू बाजार में एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया।

इस रैली में विद्यालय के एनसीसी, एनएसएस और समस्त विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वार्ड के समस्त कर्मचारियों और नगर निगम की पीआईयू टीम और वेवोइस की आईईसी टीम के सहयोग से आयोजित इस रैली का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त वातावरण के प्रति जागरूक करना था।

रैली लगभग दो किलोमीटर लंबी रही, जिसमें 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह रैली बापू बाजार से शुरू होकर सांगानेरी गेट होते हुए बड़ी चौपड़ और हवामहल बाजार तक निकाली गई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाते हुए “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश आमजन तक पहुँचाया। इस संबंध में हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि नगर निगम हेरिटेज द्वारा एक जुलाई से सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान सभी वार्डो में चलाया गया। अभियान के तहत आमजन से अपने आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया। इस अभियान में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में चेतना जागृत करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story