इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से
जोधपुर, 06 मई (हि.स.)। जोधपुर व फलोदी की राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी। इसमें आवेदन ऑनलाइन भरवाकर लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संपादित होगी।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी के आदेशानुसार 7 से 12 मई तक आवेदन पत्र मिलेंगे, 13 मई को एमजी स्कूलों को प्राप्त आवेदनों की सूची व कक्षावार रिक्त सीटों की लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पां होगी। 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी और 15 मई को चयनित स्टूडेंट्स की लिस्ट स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पां होगी। 16 मई को प्रवेश कार्य शुरू होगा, जबकि 1 जुलाई से शिक्षण कार्य आरंभ होगा। इसमें ऐसी महात्मा गांधी स्कूल जिनमें प्री-प्राइमरी या बाल वाटिकाएं संचालित हैं, उनमें नर्सरी से लेकर सभी सीटों पर प्रवेश देना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।