एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, आवेदन 19 तक
जोधपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन संकाय के सभी विभागों के एमकॉम प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
विश्वविद्यालय की आेर से दी गई जानकारी के अनुसार बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विलंब शुल्क के साथ 26 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पश्चात हार्ड कॉपी संबंधित विभाग में जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश स्पॉट काउन्सलिंग के आधार पर होगा। विद्यार्थियों को स्पॉट काउन्सलिंग के समय अपने मूल दस्तावेज की जांच करवानी होगी एवं प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को काउन्सलिंग के दौरान ही प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करवाना होगा।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश हेराउ / संदीप माथुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।