पिंकसिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन पत्रों का दाखिला
जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। पिंकसिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव 30 मार्च को सम्पन्न होंगे। चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.एल.शर्मा ने बताया कि पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव के लिए शुक्रवार एवं शनिवार को नामांकन पत्रों का दाखिला हुआ। अध्यक्ष के एक पद के लिए अभय जोशी, डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ‘‘बिल्लू बन्ना‘‘, बबीता शर्मा, भागीरथ,राधारमण शर्मा, रूपेश कुमार टिंकर महासचिव के एक पद के लिए मुकेश चौधरी, रामेन्द्र सोंलकी, राहुल शर्मा ‘‘गौतम‘‘,योगेन्द्र शर्मा ‘‘पंचौली‘‘ उपाध्यक्ष के दो पदों ंके लिए दिनेश कुमार सैनी (डी.के.), निखलेश शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, राहुल भारद्वाज, विमल सिंह तंवर कोषध्यक्ष के एक पद के लिए अनिल त्रिवेदी, गिरिराज प्रसाद गुर्जर, डी.सी.जैन ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार योगी ने बताया कि कार्यकारिणी के दस पदों के लिए 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें अनिता शर्मा ओमवीर भार्गव, उमंग माथुर, एवज पांचाल, डॉ. मोनिका शर्मा, डॉ. सैयद शाहनवाज अली,दीपक सैनी, नमोनारायण अवस्थी, निखलेश शर्मा, प्रकाश सिंह चौहान, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, बनवारी लाल उपाध्याय, रजनीश शर्मा, राघव शर्मा, लोकेन्द्र सिंह, विकास आर्य, सत्य पारीक, संजय गौतम ‘‘पण्डितजी, संतोष कुमार शर्मा, सन्नी आत्रेय, सिद्वार्थ उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह चौहान, शालिनी श्रीवास्तव ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को एवं नाम वापसी 27 मार्च 2024 को होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।