एडीजी स्तर के अधिकारियों हुए ट्रांसफर: सुनील दत्त को बनाया जयपुर आयुक्तालय का प्रभारी

एडीजी स्तर के अधिकारियों हुए ट्रांसफर: सुनील दत्त को बनाया जयपुर आयुक्तालय का प्रभारी
WhatsApp Channel Join Now
एडीजी स्तर के अधिकारियों हुए ट्रांसफर: सुनील दत्त को बनाया जयपुर आयुक्तालय का प्रभारी


जयपुर, 12 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस के अधिकारियों में फेरबदल किया गया है। एडीजी स्तर के अधिकारियों को नए सिरे से रेंज आवंटित किए गए है। सुनील दत्त को जयपुर आयुक्तालय का प्रभारी बनाया गया है, जबकि अनिल पालीवाल को जोधपुर रेंज का नया प्रभारी बनाया गया है। डीजीपी यू आर साहू ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए।

इसके अलावा आनंद श्रीवास्तव को भरतपुर रेंज, प्रशाखा माथुर को पाली रेंज, विनीता ठाकुर जयपुर रेंज और सचिन मित्तल अजमेर रेंज के प्रभारी होंगे। इसके अलावा संजीब नर्जरी उदयपुर और बांसवाड़ा रेंज प्रभारी बनाए गए है। हवासिंह घुमरिया को बीकानेर रेंज, एस सेंगथिर को कोटा रेंज और विपिन पांडेय को सीकर रेंज का प्रभारी बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story