अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीना सम्मानित

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीना सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीना सम्मानित


जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस सेवा में उत्कृष्ट व प्रशंसनीय कार्य करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीना को डीजीपी प्रशस्ति डिस्क एवं प्रशस्ति रोल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड नवाचार एवं स्मार्ट पुलिसिंग के लिए एवं महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया।

सुनीता मीना ने राजस्थान पुलिस की छवि को पूरे भारतवर्ष में मजबूत बनाने के लिए शानदार कार्य किया है। महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीना ने निर्भया स्क्वाड को विशेष मुकाम दिया है एवं आम जनता के बीच में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। अपने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग हके लिए किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए सुनीता मीना को अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न एनजीओ की ओर से कई बार सम्मानित किया जा चुका है और अब पुलिस विभाग का सबसे बड़ा सम्मान महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क एवं प्रशस्ति रोल से उन्हें अलंकृत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story