आदर्श नगर दशहरा महोत्सवःआतिश बाज़ी की छोटी-छोटी बूंदें आसमान से धरती पर बरसेंगीं

WhatsApp Channel Join Now
आदर्श नगर दशहरा महोत्सवःआतिश बाज़ी की छोटी-छोटी बूंदें आसमान से धरती पर बरसेंगीं


जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। श्री राम मंदिर प्रन्यास और श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में मंगलवार को विशाल दशहरा महोत्सव आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में आयोजित होने जा रहा है।

सभा के महामंत्री इंद्र कुमार चड्ढा ने बताया कि इस बार रावण का विशालकाय पुतला 105 फीट का और कुंभकर्ण का पुतला 90 फीट का बनाया गया है ।

अध्यक्ष शिवदत्त विरमानी ने बताया कि सभा के द्वारा सन 1956 से दशहरा महोत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रताप सिंह खाचरियावास होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचरण बोहरा करेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव अरोड़ा ,कालीचरण सराफ,रफीक खान होंगे। साथ ही विशेष आमंत्रित में अशोक परनामी,सरदार अजय पाल सहित क्षेत्रीय पार्षद स्वाति परनामी ,ऋतु मोतियानी ,नीरज अग्रवाल और महेश कलवाणी रहेंगे।

संयोजक राजीव मनचंदा ने बताया कि इस बार रोशन मोटर्स के सौजन्य से विशेष आतिशबाजी का आयोजन किया गया है। आतिश बाजी में नियाग्रा फॉल के जैसा नज़ारा होगा। रंगीन झरने बहेंगे और सावन भादो में जैसे आसमान से पानी की बूंदें बरसती हैं ऐसे ही आतिश बाज़ी की छोटी-छोटी बूंदें बरसेंगीं। इसके अलावा आसमान में स्टार वार जैसा नज़ारा होगा। फलक से अशर्फियां बरसेंगी ,ज़मीन से सुनहरी अनार छूटेंगे। बीच बीच में धूमकेतु जैसा नज़ारा दिखाई देगा । हवाई मछलियां आकाश पर पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण दौड़ेंगी। कहीं कहीं आसमानी आक्टोपस रंगीनियां बिखेरेंगे। वहीं ज़मीन से लाल ,हरी ,नीली, पीली हवाइयां छूटेंगी तो आसमान रंगीन हो उठेगा । यह नजारा देख छोटे-छोटे बच्चों के मुख से किलकारी निकलेगी। नवयुवक और नवयुवतियां खुशी व्यक्त करेंगे। रावण दहन के समय रावण की आंखों से शोले और मुंह से आग के गोले निकलेंगे। रावण की नाभि और सर से अग्नि चक्र चलेगा । रावण की तलवार से सुनहरी चिंगारियां फूटेंगी और लाखों लोग इस रावण दहन के कार्यक्रम को देखने जुटेंगे।

उपाध्यक्ष अनिल खुराना ने बताया कि मध्यान्ह तीन बजे श्री राम मंदिर से शोभायात्रा आरंभ होगी । जिसमें लवाजमें के साथ भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप विराजमान होंगे। एक झांकी भरत मिलाप की होगी। साथ ही ताड़का वध की झांकी बच्चों को आकर्षित करेगी। महेंद्र बैंड भक्ति संगीत की स्वर लहरियां बिखेरते चलेगा। यह शोभायात्रा राम मंदिर से पंचवटी सर्किल ,राजापार्क चौराहा , धु्रव मार्ग,श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर,श्री कृष्ण परनामी मंदिर,श्री कृष्णा मंदिर,बीस दुकान ,स्वामी नंदराम मंदिर,स्वामी गंगादास मंदिर ,बर्फ खाना ,मामा की होटल,पुलिया नंबर 1 से होती वापस दशहरा मैदान पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में व्यापार मंडल शोभायात्रा का स्वागत करेंगे।

कोषाध्यक्ष केशव बेदी ने बताया कि रावण दहन के पश्चात भगवान राम का राजतिलक श्री राम मंदिर में होगा। रावण दहन का समय शाम 7.30 बजे होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story