नेहरू बाजार में रेस्टोरेंट पर कार्रवाई, गंदगी मिलने पर 70 हजार रुपये का किया चालान

WhatsApp Channel Join Now
नेहरू बाजार में रेस्टोरेंट पर कार्रवाई, गंदगी मिलने पर 70 हजार रुपये का किया चालान


नेहरू बाजार में रेस्टोरेंट पर कार्रवाई, गंदगी मिलने पर 70 हजार रुपये का किया चालान


जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम जयपुर द्वारा शहर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में सोमवार को परकोटे क्षेत्र के नेहरू बाजार स्थित गणेश पवित्र भोजनालय में स्वास्थ्य शाखा द्वारा निरीक्षण कर कार्रवाई की गई।

निगम आयुक्त डॉ गौरव सैनी के निर्देश पर अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार के नेतृत्व में निगम दस्ते ने निरीक्षण के दौरान भोजनालय में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से जुड़ी खामियां पाए जाने पर निगम द्वारा 70 हजार रुपये का चालान किया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने मौके पर ही संचालक को नियमों की जानकारी देते हुए तत्काल सुधार एवं भविष्य में पूर्ण अनुपालन के निर्देश दिए।

कार्रवाई के दौरान भोजनालय संचालक को स्वच्छता बनाए रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और स्वच्छ जयपुर अभियान में सक्रिय सहयोग की शपथ दिलाई गई। निगम का उद्देश्य दंड के साथ-साथ स्थायी सुधार और जिम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा देना है। साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी डस्टबिन नहीं रखने, खुले में कचरा फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है।

अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि नगर निगम जयपुर द्वारा की गई इन कार्रवाइयों के तहत कुल 90 हजार रुपये का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जयपुर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story