अवैध रिफिलिंग सेंटर पर रसद विभाग की कार्रवाई, 18 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

अवैध रिफिलिंग सेंटर पर रसद विभाग की कार्रवाई, 18 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
WhatsApp Channel Join Now


अवैध रिफिलिंग सेंटर पर रसद विभाग की कार्रवाई, 18 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त


जयपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। जिला रसद अधिकारी जयपुर शहर शशि शेखर शर्मा के निर्देशन में प्रवर्तन जांच दल ने जयपुर में एक अवैध रिफिलिंग सेंटर पर कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसके तहत टीम ने हटवाड़ा रोड, एसबीआई बैंक के पास में एक दुकान पर छापा मारा। मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस भरी जा रही थी।

प्रवर्तन अधिकारी सरोज मीणा के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम देते हुए टीम ने मौके से 18 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये जिनमें से 15 गैस सिलेंडर भरे हुए जबकि तीन गैस सिलेंडर खाली थे। टीम ने मौके से दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा, दो इलेक्ट्रॉनिक मोटर एवं दो ऑटो भी जब्त कर आरोपित के खिलाफ सदर थाने में परिवाद दर्ज करवाया है। जांच दल में प्रवर्तन निरीक्षक ज्योति सुंडा, राजेश कुमार टांक एवं बबिता यादव शामिल रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story