पीपला में धर्मांतरण के मामले का आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर, 18 फ़रवरी (हि.स.)। चिकसाना थाना इलाके के पीपला गांव में 15 फरवरी को धर्मांतरण का मामला सामने आया था। नगर निगम के पार्षद ने धर्मांतरण के आरोपी अजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस पूछताछ कर रही है।
पन्द्रह फ़रवरी को नगर निगम के पार्षद नरेश कुमार ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया था कि पीपला गांव में अजय, रेनू और बबलू चंडीगढ़ के प्रोफेट विजेंद्र सिंह से साल 2020 से जुड़े हैं। तीनों स्थानीय स्तर पर ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं। स्थानीय आयोजन के लिए प्रॉफेट विजेंद्र सिंह इन्हें चंडीगढ़ से ऑनलाइन पैसा देता है। यह धर्म प्रचारक गरीब लोगों को गुमराह कर हिन्दू धर्म से धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनाने के लिए पैसों का लालच देते हैं। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अजय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अजय से धर्मांतरण के मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।