हिन्दुस्तान जिंक की माइंस में मलबा गिरने से स्लिप होकर गड्ढे में गिरी मशीन, दो की मौत
राजसमंद, 29 अगस्त (हि.स.)। हिन्दुस्तान जिंक की एसके माइंस में गुरुवार अलसुबह हादसा हो गया, जिसमें दो श्रमिकों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात को एसके माइंस में सी शिफ्ट में टेक्नों कम्पनी के श्रमिक जंबो ड्रिल मशीन से ड्रिलिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान गुरुवार अलसुबह माइंस में मलबा मशीन पर गिर गया, जिससे मशीन स्लिप होकर गड्ढे में चली गई। इस दौरान मशीन पर काम रहे उत्तर प्रदेश निवासी मनीष कुमार व गिलूण्ड के पास गंगास निवासी बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में हिन्दुस्तान जिंक के स्टाफ द्वारा दोनों मृतकों के शवों को हिन्दुस्तान जिंक के हॉस्पिटल में रखवाया गया।
हादसे के बाद कुछ श्रमिक जिंक गेट के बाहर जमा हो गए। वही मौके पर रेलमगरा थान इंचार्ज प्रभु सिंह चुण्डावत भी मय जाब्ता के पहुंचे और हालात की जानकारी ली। कंपनी के अनुसार एसके खदान में देर रात ड्रिलिंग के दौरान दुर्घटना पर कम्पनी की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान दो श्रमिक की मृत्यु हो गई। इस पर कम्पनी ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि इस दुखद समय में वो उनके परिवार के साथ है, उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी। भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना न हो इसे भी सुनिश्चित किया जाएगा। कर्मचारियों की सुरक्षा कंपनी की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।