आमजन की सक्रिय भागीदारी भ्रष्टाचार के उन्मूलन में महत्वपूर्ण है: पुलिस महानिदेशक एसीबी

आमजन की सक्रिय भागीदारी भ्रष्टाचार के उन्मूलन में महत्वपूर्ण है: पुलिस महानिदेशक एसीबी
WhatsApp Channel Join Now
आमजन की सक्रिय भागीदारी भ्रष्टाचार के उन्मूलन में महत्वपूर्ण है: पुलिस महानिदेशक एसीबी


जयपुर, 25 मई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसी संदर्भ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने पहले से स्थापित एसीबी हेल्पलाइन नम्बर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर ज्यादा से ज्यादा कॉल एवं मैसेज करने की आमजन से अपील की है। हेल्पलाइन नंबर एवं व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से नागरिक चौबीस घंटे भ्रष्टाचार संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

पुलिस महानिदेशक एसीबी डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा ने राजस्थान के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वह इन नंबरों का अधिकतम उपयोग करें और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाएं। इन नंबरों पर की गई सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाता हैं। साथ ही परिवादी की गोपनीयता बनाए रखते हुए तुरंत उचित कार्रवाई की जाती हैं। उन्होने बताया कि नागरिक इन नंबरों पर संपर्क करके रिश्वत की मांग सम्बन्धी,पद का दुरुपयोग व आय से अधिक संपत्ति संबंधी गतिविधियों की शिकायत कर सकते हैं।

एसीबी महानिदेशक मेहरडा ने कहा की आमजन की सक्रिय भागीदारी भ्रष्टाचार के उन्मूलन में महत्वपूर्ण है। आपकी शिकायतें सीधे तौर पर राजस्थान को एक पारदर्शी और न्यायपूर्ण राज्य बनाने में मदद करेंगी।

महानिदेशक एसीबी ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि वह भ्रष्टाचार की घटनाओं की पहचान करें और भ्रष्ट आचरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए हमारे हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर का व्यापक रूप से उपयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story